किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोदागंज नामक गाँव मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल जल योजना के अंतर्गत जो पाईप लगाया गया है वो फट गया है और नल भी टूट गया है जिससे ग्रामिणो को शुद्ब पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है पाईप को सही करने की मांग।