किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के गोवा वाली पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है जब ग्रामीणों द्वारा अनुरक्षक को पूछा जाता है कि आज नल जल योजना का पानी नलों में क्यों नहीं आया तो संवेदक द्वारा बताया जाता है कि हम लोगों का सैलरी पिछले कई महीनों से नहीं आया है इसीलिए मैं नल जल योजना के अंतर्गत पानी नहीं दूंगा हम लोगों का हड़ताल चल रहा है स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें सुचारू रूप से पानी दिया जाए।