पूर्णियां के लाइन बाजार स्थित डाक्टर के यहां इलाज कराने आ रहे अनमोल यादव के जेब को काटकर जेबकतरे चालीस हजार रुपया लेकर फरार हो गया। अनमोल यादव अपनी पत्नी राखी देवी के साथ बस द्वारा सुबह दस बजे गिरजा चौक पह़ुंचे। इस दौरान जैसे ही बस से उतरे की वहां एक आटो वाले ने जबरन ड्राइवर सीट पर अनमोल यादव को बिठाया। रास्ते मे पत्नी रेखा देवी ने देखा कि पैंट का जेब कटा हुआ है और चालीस हजार रुपये गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि भैंस बेचकर चालीस हजार रुपया लेकर इलाज कराने आ रहे थे। इसी दौरान आटो में बैठने के दौरान जेब काटकर रुपये निकाल लिया। थाने में मामला दर्ज किया गया है।