किशनगंज जिले में पैक्स द्वारा धान खरीद की एसएफसी के पास 12 करोड़ पैक्स का बाकी, 279 किसानों को नहीं मिली बैंक से राशि किसान पैसों के लिए परेशान है और किसान अगली खेती नहीं कर पा रहे हैं किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके खातों में धान का पैसा दिया जाए ताकि वह अपना खेती सुचारू रूप से कर पाए।