किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलसियाबारी से कलोनी जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क बने हुए काफी दिन हो गए है लेकिन एक भी बार मरम्मत नही हो पाने के वजह से सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान।