किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलसियाबारी नामक गाँव मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे कई जगह नल टूट गए है तथा पाईप भी फट गए है जिस कारण वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल न मिल पाने के वजह से ग्रामिण काफी परेशान कर रहे है शुद्ध पेयजल देने तथा फटे पाईप टूटे नल को सही कराने की मांग।