किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत छोटालौचा नामक गाँव मे नही दिया जा रहा है नियमानुसार शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे कभी भी नियमानुसार शुद्ध पेयजल नही दिया जाता है जिस कारण वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिस कारण ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।