भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाबे पंचायत के कुशाहा पंचायत भवन के समीप मोटरसाइकिल और टोटो की आमने सामने की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जाता हैं कि जाबे ग्राम से टोटो से भवानीपुर बाजार आ रहे थे, उसी दरम्यान कुशाहा पंचायत भवन के निकट एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टोटो पलट गई और टोटो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। वही स्थानीय लोगो की मदद से घायल व्यक्ति को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने घायल व्यक्ति का प्राथमिकी उपचार किया गया वही जानकारी मिलते ही जाबे पंचायत के पूर्व मुखिया समाजसेवी समीम आलम एवं युवा समाजसेवी सलाम ने बताया कि जाबे ग्राम की चारों लोग घायल हुए हैं। घायलों में फुलिया खातून 22वर्षीय पिता सगीर एवं डॉ हारून 65वर्षीय व हशबुन खातून एवं अन्य लोग घायल हुए हैं। जिसका इलाज भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे है।