पूर्णियाँ जिले के बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत मo विo चन्द्रगाँव के प्रधानाध्यापक मोo इमाम हुसैन का निधन IGMS पटना में इलाज के दौरान हो गया । उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था । वे मूल रूप से मुज़फ्फरपुर जिला के रहने वाले थे ।