बायसी थाना क्षेत्र के भुतहा पंचायत निवासी गोविंद रॉय के पुत्र शक्ति रॉय की भी मुम्बई में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का शव हवाई मार्ग से बागडोगरा पहुँचा जिसके बाद शव बायसी आते ही घर मे कोहराम मच गया। वही लोगों ने बिहार सरकार से बिहार में ही रोजगार की माँग की। मृतक का 2 छोटे छोटे बच्चें है। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थाबता दे की शक्ति राय मुंबई कल्याण स्टेशन के समीप, बीयूबी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, ब्योसर नागगिड़ी ब्रिज में काम कर रहा था और मंगलवार सुबह काम करने के दौरान ही लौहे की रड में बिजली प्रवाह हो जाने से यह घटना घटी। वही घटना कि सुचना पर स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर शव को वहा पर मौजूद रिश्तेदारों को सौप दिया,वही मृतक के शव को हवाई मार्ग से उसके पैतृक गांव भुताह लाया गया। शव के गांव पहुंचते ही गांव मे मातम छा गया और घरवालो कि रो रो कर बुरा हाल है। मृतक शक्ति राय ने अपने पीछे अपनी बीवी, दो वर्ष का एक बेटा और एक वर्षिय छोटी बेटी को छोड़ गया।