पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के कचना गांव से डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में है। सड़क पर बने डायवर्सन की स्थिति भी काफी दयनीय बनी हुई है। चारपहिया वाहनों के साथ साथ दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त पुल पर चलने मे कठिनाई होती है। आये दिन इस पुल के समीप दुर्घटना होते रहती है। लोगों ने इस सड़क की मरम्मतीकरण की मांग उठाई है।