किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ बाजार स्थित अतिफ के दुकान से होटल पट्टी सलाम की दुकान तक घर का गंदा पानी सड़क पर वह रहा है, इससे दुकानदारों व राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लोगों की मांग है गंदा पानी को लेकर उचित व्यवस्था की जाए।