पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के आम नागरिकों को राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि रोजाना प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी साझा करने में जुटे रहते हैं। बता दें कि अगर राशन कार्ड में नाम रहने पर नया परिवार का नाम दर्ज नहीं हो रहा है । प्रखंड मुख्यालय पहुंचे लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए इससे लोग अपने पंचायत में ही राशन कार्ड से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण स्वयं कर लेंगे।