पोठिया प्रखण्ड में स्वास्थ्य विभाग भले ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का लाख दावा कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है। ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए पूरे तामझाम के साथ पोठिया प्रखंड में कई स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। इसके तहत पोठिया प्रखण्ड के बुढ़नई पंचायत के झारवाड़ी में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। बताते चलें कि संवेदक द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही भवन निर्माण कर विधिवत रूप से विभाग को चाभी सौंप दी गयी थी। लेकिन विडंबना ही कहा जाए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक इसे सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया। जिस कारण लाखों की लागत से बने इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराया जाए।