दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सिंघीमारी पंचायत में नल जल योजना शुरुआत तो कर दी गई है। परंतु नल के जल से निकलने वाले जल आयरन मुक्त के बजाय आयरन युक्त के साथ पानी बाहर निकाल रही। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि उन लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो।