किशनगंज जिले के बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। कालीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है। दोनीं प्रखंडों को सीधे तौर पर जोड़ने वाली यह सड़क बदहाली के दौर से गुजर रही है। बहादुरगंज से भाटाबाड़ी के रास्ते गुजरने वाली इस सड़क पर कई जगहों पर कालीकरण पूरी तरह उखड़ गई हैं। कंक्रीट के इधर- उधर बिखरने के कारण सड़क पर गड्ढों की भरमार हो गई है। खासकर बहादुरगंज से बैसा, जुरैल चौक से कुली तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर ऑटो ही आवाजाही का मुख्य साधन है। ऑटो चालकों व बाइक सवारों को भी ऐसे जर्जर सड़क पर आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।अब लोगों सड़क के नवनिर्माण की मांग कर रहे हैं।