किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दलबारी नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहीं ग्रामिणो का यह कहना है कि सड़क का यह हाल पिछले 2 सालों से है लेकिन सड़क का मरहमत न हो पाने के वजह से धीरे-धीरे सड़क और जर्जर हो रहा है वहाँ के ग्रामिणो ने यह भी बताया कि आधी सड़क कटी हुई है जिससे 1 बड़ी वाहन आने पर सड़क में जाम की भी समस्या आ जाती है जिससे वहाँ के ग्रामीण है काफी परेशान कर रहे है सड़क सही कराने की मांग।