पोठिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 का छत जर्जर गया है। कभी भी भर भरा कर कर छत गिर सकता है। जिससे किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी छत के नीचे प्रत्येक दिन नोनिहल अपने जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन करना नियति बन गया है। दरअसल यह मामला मिर्जापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 से जुड़ा है। मिर्जापुर केंद्र की सेविका जीतन देवी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कार्य तीन बर्ष पहले कराया गया था। स्थानीय अभिभावक मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छत का मरम्मत कार्य किया जाए।