किशनगंज लोकसभा के आमौर प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत में पांच दिनों से चल रहे नल जल योजना का सामाजिक अंकेक्षण।आमगाछी पंचायत में कुल 13 वाडों में कुल 22 जलमीनार लगे हुए हैं। जिसमें 5 पूर्णता बंद पाया है एवं 17 चालू हैं, लेकिन सुचारू रूप से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा।पंचायत वाशीयो की मांग है कि उन्हें सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो।