बिहार राज्य के किशनगंज जिला से संवाददाता मनीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के हरवाडांगा के पेट्रोल पंप समीप एक टोटो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा सभी लोग सुरक्षित आपको बता दें पेट्रोल पंप के निकट एक टोटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया यह दुर्घटना आज सुबह की है यही नहीं टोटो को पलट कर देख एसएसबी के जवान अपने सरकारी कार्य के लिए कहीं जा रहे थे टोटो को पलट जाते हुए लोगों की जान बचाने के लिए रुके और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले और टोटो को सही किए एसएसबी के जवानों ने मानवता का पहचान दीया इसे हम सभी को सीखना चाहिए कि कोई दूसरा व्यक्ति अगर परेशानी में है तो हमें मदद करनी चाहिए उनकी भी