दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के कोढ़ोवाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम सूचना पर नया बनारसी टोला के एक घर से साढ़े चार लीटर देसी शराब बरामद कर जब्त किया है। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नया बनारसी टोला निवासी मती मुर्मू पति लखन सोरेन के घर चोरी छुपे देशी शराब बेचने का काम चल रहा है। इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो गांव में प्रवेश करते ही पुलिस गाड़ी को देख आरोपी घर छोड़ फरार हो गया। इस दौरान विधिवत छापेमारी की गई तो मति मुर्मू के घर से एक गैलेन में 4.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।