दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के प्रा.वि. मोहामारी शेरशाहवादी टोला धनतौला विद्यालय में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन नहीं बनने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक की मनमर्जी से ही मध्याह्न भोजन कभी कभी बनता है। यहां विभाग द्वारा जारी मेन्यू के आधार पर कभी भी बच्चों को भोजन नहीं परोसा जाता।अभिभावकों की मांग है कि बच्चों को प्रतिदिन मध्यान भोजन दिया जाए।