दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वटालियन एसएसबी की सी कंपनी मुख्यालय कंचनवाड़ी में हुआ। इस दौरान कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर ने उपस्थित लोगों को आयुर्वेद के गुणकारी फायदे की जानकारियां दी। कहा कि विगत दिनों आयुर्वेद ने कोरोना बीमारी को हराने में अहम योगदान दिया। सभी घरों में आसानी से मिलने वाले हल्दी, आंवला, तुलसी,लौंग, काली मिर्च, लहसुन आदि के सही उपयोग से छोटी-छोटी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।