भारत नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन की ई कंपनी मुख्यालय कहुभिट्ठा और सालवाड़ी सीमा चौकी पर जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गन्धर्वडांगा कनकई पुल के पास से तस्करी के चार मवेशियों को जब्त किया। मौके से दो तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।जवानों को सूचना मिली थी की नेपाल से सुरीभिट्टा गांव के रास्ते दो व्यक्ति तस्करी के कुछ मवेशियों को नदी के किनारे किनारे खेतों के रास्ते गन्धर्वडांगा पुल की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर कद्दुभिड्डा और सालवाड़ी बीओपी के जवानों ने एक जॉइंट टीम का गठन कर बताए गए रास्तों पर बढ़े तभी जवानों ने पुल के नीचे एक कच्ची सड़क पर कार्रवाई की।