पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत छत्तरगाछ मुख्य सड़क स्थित मिरामनी पुल से मीरामनी, बाबनगछ तथा आदिवासी टोला मिरामनी सहित कई शिक्षण संस्थान होते हुए ग्योरामाड़ी चौक को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क इन दिनों हो रही बारिश के कारण पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। उक्त सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की जल्द से जल्द पक्कीकरण हो।