बिहार राज्य के किशनगंज जिला से तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया थ्ज कि किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत पवना गांव में पिछले 6 दिनों से नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं दिया जा रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही जनप्रतिनिधियों को समस्या से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अगले ही दिन आकर जांच करके शुद्ध पेयजल छोड़ा गया जिससे ग्रामीण बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है