बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि फरिंगगौड़ा के निकट NH 27 सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इस समस्या को मोबाइल वाणी की टीम के द्वारा पांच नंबर दबाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया था साथ ही मोबाइल वाणी पर 07/09/2022 को "किशनगंज जिले के राष्ट्रीय पथ गड्ढे में तब्दील ' शीर्षक से न्यूज़ प्रसारित किया गया था। जिसके 1 दिन बाद विभागीय अधिकारी द्वारा इस मामले में संज्ञान में लिया गया और सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद कई लोगों ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया।