बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नारियलवाड़ी से सत्यम सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सत्यम सिन्हा को मॉल में काम मिल गया है। सत्यम सिन्हा ने पहले कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया था जिस कारण उसके पास कोरोना का सर्टिफिकेट नहीं था जिस कारण पहले उन्हें मॉल में काम नहीं मिला था. लेकिन मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने जाकर उनके मन से कोविड वैक्सीन पर चल रही अफवाहो को उनके मन से दूर किया और उनके मन में वैक्सीन को लेकर जो डर था उन्हें भी दुर किया सत्यम सिन्हा ने बताया कि मैंने आपका न्यूज़ मोबाइल वाणी ऐप पर देखा और मैंने औरों का न्यूज़ भी देखा। जिस कारण मैने अफवाहो के बारे में गलत पाया और मैंने अपना वैक्सीन लगवाया जिस कारण मुझे अभी मॉल में काम मिल चुका है उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद कहा |