बिहार राज्य के किशनगंज जिला से तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गांव में, नल जल का पाइप फट चुका था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने सुना तथा गाँव जाकर वहां के ग्रामीणों से बात की साथ ही खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या से रूबरू भी कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर चलने के अगले दिन ही टूटी पाईप की मरम्मत करा दी गई। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने कहा कि नल जल का पाईप काफी दिनों से खराब पड़ा था जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था,लोगों को पिने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था पर मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद ही इस समस्या का समाधान सिर्फ 24 घंटों में हो पाया है। अंत में ग्रामीण बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।