बिहार राज्य से माधव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन्हे टीबी की बीमारी है और ये निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे है।और अब ये सरकारी डॉक्टर से ईलाज करवाये या नहीं इसकी सलाह मांग रहे है

मोबाइल वाणी के माध्यम से जावेद अख्तर ये कहना चाहते है कि उनको टीबी थी जिसका इलाज चला और बीमारी ठीक हो गयी है ये जानना चाहते है कि बीमारी ठीक हो जाने पर 500 की राशि मिलेगी या नहीं।?

उत्तप्रदेश राज्य के बलिया जिला से उपेंद्र कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि उनके पिता को टीबी की बीमारी हुई है जिनकी दवा 5 महीने से चल रही है और बिच बिच में उनका शरीर कांप रहा है मन घबरा रहा है जिसके लिए अलग से दवा चलायी जा रही है और कमजोरी के लिए विटामिन की दवा भी चलायी जा रही है।

राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिला के तहसील टिब्बी के गांव देवली कला से दौलतराम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह अपना पहचान पत्र की फोटो कॉपी आंगनवाड़ी केंद्र में या सरकारी हॉस्पिटल कहां पर जमा कराये ? इसकी जानकारी चाहिए

बिहार राज्य के जिला मोतिहारी से योगेंद्र कुमार हुआ नए मोतिहारी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें बलगम में ब्लड आता है कभी-कभी। इसके लिए इन्होने दो-तीन महीने पहले खून जांच कराया है। डॉक्टर ने नहीं बताया कि यह टीबी की बीमारी है और अभी यह अपने आप ठीक हो गया है।यह जानना चाहते है कि यह कौन सी बीमारी हो सकती है जानकारी दिया जाया ?

बिहार राज्य के जिला सीतामढ़ी से वीरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खांसी है और दवाई खाएं है लेकिन फिर भी खांसी किसी भी समय होता रहता है।

बिहार राज्य के मुस्ताफगंज जिला मीनापुर थाना से मोहम्मद रफ़ीज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनकी बेटी को कभी कभी खांसी होने से ब्लड क्यों आ रहा है,इसकी जानकारी चाहिए

भोजपुर से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि टीबी किस वायरस के कारण होता है ?

श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि इनको जख्म रहता है और कमर में दर्द होता है इसकी जानकारी चाहिए ?

शाहपुर भटौली से बंटी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ दवाइयों का रिएक्शन हो गया था इस वजह से अब इन्हे 18 माह का ट्रीटमेंट चल रहा है।खाना पीना ठीक नहीं है इन्हे स्वास्थ्य अच्छा करने के लिए क्या पौष्टिक आहार लेना चहिये इसकी जानकारी चाहते है ?