बिहार राज्य के जिला पटना से सुहानी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछlले साल इनको टीबी की बीमारी हुई थी और इसकी जानकारी उन्होंने डॉक्टर को दिया था परन्तु इनके खाता में पैसा नहीं आये है

बिहार राज्य के प्रखंड खजुवा ग्राम बरवा से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि संजना नाम के मरीज के खाते पैसे नहीं आये है

बिहार राज्य के पटना जिला के अशोक राजपथ से अजित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनकी माँ का सात माह से टीवी की बीमारी है। उसके बाद जब वह दवाई लेने जाते हैं, तो सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसा उनकी माँ के खाते में नहीं आया है

बिहार राज्य के जिला कटिहार से अमन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तीन महीने से दवा खा रहे है परन्तु इनके खाता में पैसे नहीं आये है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के काँटी प्रखंड से रवि कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि 2.019 को टीवी के दवाई का इस्तेमाल किया था। इन्होने काँटी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारी के पास सारे कागजात जमा किये उनसे बात भी हुई इस मामले को लेकर पर उसके बाद से अभी तक उनके खाते में एक भी पैसा नहीं आया है

बिहार राज्य के जिला पटना से अभिषेक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि टीबी की दवा चला रही है और उन्होंने डीटीबी कार्यालय में दस्तावेज भी जमा कर लिया है परन्तु उनको पैसे नहीं मिले है।