प्रिय देखभालकर्ता खेल के दौरान बच्चों से बातचीत करके हम उन्हें बेहतर समझ सकते हैं और उनकी सिखने की क्षमता को बढ़ावा भी दे सकते हैं। फ़ोन पर नंबर तीन दबाव और हमें बताओ की बच्चे से रोज कितनी बातचीत करते हैं

हमारे श्रोता काशीराम ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कार्यक्रम में खेले गए खेल बहुत अच्छा लगा

एलडको कंपनी से लखन राय ने बताया कि उन्हें बच्चों को गिनती सिखाने का शौक है। इसलिए वे काम भी करते हैं और बच्चों को गिनती भी सिखाते हैं

नरेला ए-4 से हमारी श्रोता ललिता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेलते हुए बच्चों को काम करने अच्छा लग रहा है। काम के दौरान बच्चों के साथ खेलने का समय निकाल ले रहे है और बच्चों को भी यह समझ में आ रहा है

हमारी श्रोता प्रीति ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग का कार्यक्रम बहुत पसंद आया है। वो चाहती है कि कार्यक्रम ऐसे ही सुनाया जाए ताकि वो काम करते हुए अपने बच्चों को कुछ सिखाते भी रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

थोड़ी कल्पना और ज़रा सी सूझ बुझ से घर का कोई भी काम बच्चों के साथ खेलने का मौका बन जाता है और कोई भी समान खिलौना । आज की कड़ी में एल्मो और उसकी मम्मी घर की सफ़ाई करते हुए खेल रहे है बूझो तो जानें..पूरी कहानी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

Transcript Unavailable.

नरेला से पूनम खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से कहती हैं कि वे खाना बनाते समय बच्चों के साथ खेलती हैं