नीलम ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि कहानी बहुत अच्छा लगता है और वे अपने बच्चे को भी सिख मिलती हैं

हमारी एक श्रोता ने खेले सब संग क्रायक्रम के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम में हर हफ्ते बदल कर कहानी आती है। उसमें जो बच्चों के लिए बताते हैं। इसलिए मुझे यह कहानी अच्छी लगी

नरेला से हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी सुनने में अच्छा लगता है। वो भी अपने बच्चों को कहानी में बताए गए खेलों को ही खेलना सिखाती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कंचन ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनके बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं साथ साथ माता पिता भी सीखते हैं थोड़ा बहुत हमें भी भी आते हैं

नरेला जी से फातिमा खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि यह कहानी सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। कपड़े निकालते हुए बच्चों को काम सिखाया जाता है

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो भी अपने बच्चों के साथ खेलती है। उन्हें कहानी सुन कर बहुत अच्छा लगा। इसी तरह आगे भी बच्चों के लिए कहानी बताते रहे

हमारी श्रोता शर्मीला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। एल्मो उन्हें बहुत अच्छा लगा। वो कहती है कि काम करते हुए बच्चों के साथ खेल भी सकते है ,जैसे कपड़े लगाना,सब्जी छांटना आदि की जानकारी उन्हें कार्यक्रम से मिली

बालेश्वा जेजे कॉलोनी के मकान नंबर डी 1 383 से हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चों के साथ समय बिताना बहुत जरूरी है। बच्चों के संग समय बिता कर उन्हें समझ सकते है साथ ही बच्चे भी अभिभावक को समझ पाते है और बहुत कुछ सीख सकते है। उन्हें कहानी बहुत अच्छी लगी। कहानी के माध्यम से काउंटिंग,कपड़ों को छांटना ,रंग आदि के बारे में जानकारी मिली