हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है की बच्चों के साथ हर प्रकार के खेल खेलने चाहिए

हमारे श्रोता राहुल ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी पसंद आई। कहानी के द्वारा पता चलता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाया जाना चाहिए

बीपीसी कैंप ,रेलवे कॉलोनी ,ए-219 से खुशबु देवी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें बच्चों की भावनाओं वाली कहानी पसंद आई

हमारी श्रोता सुमन जो जी6 की इंचार्ज है ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी पसंद आई।घर का काम करते हुए बच्चों को बहुत कुछ सीखा सकते है

एटीएस डोल से रानी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी अच्छी लगती है। ऐसे ही आगे भी कहानी आनी चाहिए ,इससे बच्चे बहुत कुछ सीखते है।

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता हैं

हमारी श्रोता प्रियंका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वो खेले सब संग कार्यक्रम सुनकर बहुत कुछ सीखती है साथ ही अपने बच्चों को भी कार्यक्रम में सिखाए गए चीज़ों को करवाती है और उनके बच्चे भी बहुत कुछ सीखते हैं।

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि कार्यक्रम सुनके बहुत अच्छा लग्गता है

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें कार्यक्रम सुनके बहुत अच्छा लगता हैं

नरेला ए 4 से ललिता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके बच्चे अच्छे से एक्टिविटी कर पा रहे है बस उनपर थोड़ा ध्यान देना पड़ता है। उनके बच्चे अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए चेहरे के भाव बनाते है । गुस्से को दिखाने के लिए वो चीज़े फेंक देते है। कुछ खाने की वस्तु लिए भी वो भाव प्रदर्शित करते है। यह एक अच्छा कार्य है कि बच्चों के लिए खेले सब संग कार्यक्रम आ रहा है। बच्चों को एक्टिविटी करवाने में भी अच्छा लगता है