हैदरपुर से बिमला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके बच्चे काम के दौरान उनकी मदद करते है। साफ़ सफाई करते वक़्त बच्चे हाथ बटाते है। वो जब अलमीरा में पेपर बिछाती है तो बच्चे पेपर पकड़ा देते है ,जब पँखे की सफ़ाई करते है तो बच्चे साफ़ करने के लिए कपड़ा देते है। इससे उनका बच्चों के साथ खेलना भी हो जाता है ,बच्चे मस्ती भी कर लेते है और उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिल जाते है।