त्रिलोकपूरी से अनीता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें इस कहानी से बच्चों के साथ खेलने व उन्हें साथ जोड़े रखने की सीख मिलती है। इससे बच्चे रंगों,जानवरों आदि की पहचान कर पाते है। यह माता पिता का अपने बच्चों से जुड़ाव व उनके साथ समय बिताने का साथ ही बिना बाहर के सामान का प्रयोग किए खेलने का बहुत अच्छा तरीक़ा है।