Transcript Unavailable.

आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रहे हैं भारत सरकार द्वारा नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है यह दिन उनके साहस और देशभक्ति को याद करने का दिन है उन्होंने आजादी लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद के धार-धार भूषण से स्वाधीनता के लिए लोगों को प्रेरित किया था। आज हमारे साथ गांधी व लोहीयावादी विचारक डॉ अनुप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

मोबाईल वाणी में सुनें बुदनी विधानसभा से चुनाव लडे श्री विजय नंदन बाबा जी का धमाकेदार साक्षात्कार

हिटलर जो सोच और करना चाह रहा था उसे तानाशाही कहते हैं, यह सोच किसी भी व्यक्ति में तब आती है जब उसके अनुयाई मानने वाले लोग आंख मूंदकर उसके सही और गलत हर फैसले को मानने लगते हैं। ऐसा करने के लिए आवश्यक होता है कि अनुयाइयों को इसकी आदत लगा दी जाए। आज हमारे साथ गांधी व लोहीयावादी विचारक डॉ अनुप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में तमाम राज्यों में ट्रक ड्राइवर ने वाहन चलाने से इनकार कर दिया है नतीजा जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं इसके चलते पेट्रोल डीजल जैसी आती आवश्यक वस्तुओं का भी परिवहन प्रभावित हो रहा है कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पंप ट्राई होने की खबर है तो वही किसान भी अपने फसलों को बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इतने प्रभाव के बावजूद भी इस कानून का निरंतर विरोध जारी है। आज हमारे साथ लखनऊ हाईकोर्ट परामर्श केन्द्र के माध्यथ एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधिविभाग के कोर कमेटी सदस्य एडॅ. इद्रप्रताप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

यह देश संविधान से चलता है यह एक लाइन जो हम हर दूसरे दिन किसी न किसी के मुंह से सुनते ही रहते हैं संविधान पर इतिहास था के बाद भी देश में संविधानिक मूल्य की भावनाओं का अभाव है संविधान के प्रति पैदा हुए इस अभाव के भाव के लिए वही लोग जिम्मेदार है जो हर एक बात पर रहते हैं कि यह देश संविधान से चलता है। आज हमारे साथ समाजवादी विचारक एवं वरिष्ठ पत्रकार रघुजी ठाकुर सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया मोबाइलवाणी पर साझा की।

मेरा गांव मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत आज हमसे खास बातचीत करने व अपनी राय देने के लिए जुड़े ग्राम खूटाम्बा के निवासी सौरभ यादव जी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हूऐ समाजसेवीका करुणा जी

विधानसभा चुनाव चुनाव परिणाम एवं रुझानों पर पूर्व विधायक डॉ सुनीलम जी से एक खास मुलाकात

Transcript Unavailable.