मध्यप्रदेश के जिला मोरेना से कालीचरण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि लोकतंत्र मनमानी और मनमर्जी ढंग से चलाया जा रहा है।कई जगह विधान सभा और लोकसभा चुनाव में दबंगई और मारपीट या अपराधी प्रवृति के लोग नागरिको को वोट डालने नहीं देते है। इस तरह से यह लोकतंत्र का हनन है। किसी को वोट नहीं डालने देना और अपनी मनमानी कर दूसरे के नाम पर वोट डालना गलत है। क्यूंकि ये लोकतंत्र देश है। चुनाव के दिन आते ही कुछ लोग एक पक्ष हो कर जाती,धर्म और मजहब की बात करने लगते है।चुनाव में कई बार दंगे फसाद मजहब और जाती के नाम पर किये जाते है पर चुनाव संपन्न होने के बाद सब कुछ ठीक रहता है और जब नतीजे आ जाते है तब चुनाव का गलत रुझान आता है।