ज्योति जी मध्य प्रदेश मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मलेरिया से बचने के लिए खाना और पीने वाला पानी को ढँक कर रखे, खुले में शौच ना करें। घर के आस-पास जो भी गंदगी है उसे कूड़ेदान में ही फेंके,रास्ते में कूड़ा ना फेंके।कही जाते समय कुछ खा रहे है तो कागज वगैरह को अपने बैग रख लें उसे रास्ते में ना फेंके क्योंकि इससे प्रदूषण होता है और मलेरिया का खतरा होता है।