दिल्ली से भोपेंदर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया नामक बीमारी अपने आस-पास गन्दगी को रखने और ठहरे हुए पानी के जमाव होने के कारण होती है। ऐसे पानी में ही मच्छर पैदा होते है। कूड़े -कचरे में भी इस मच्छर का लार्वा पैदा होते है। और यह एक संक्रामक बीमारी है। और इसके समुचित इलाज़ ना होने पर व्यक्ति को मलेरिया होती है। इससे बचने के लिए हमें अपने आस-पास गंदगी नहीं रखना चाहिए। सड़को और गलियों में कूड़े -कचरे की सफाई करते रहना चाहिए।