दिल्ली से जी.एस रावत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया कूड़ा और गंदगी से होता है।इसके लिए घर और उस के आस -पास सफाई रखनी चाहिए। जमे हुए पानी में मच्छर न पनपे, इस के लिए उस में डिटोल और दवाइयां डालनी चाहिए।मच्छर दानी लगा कर या ऑल आउट,क्वायल जला कर सोना चाहिए ताकि मच्छरो के काटने से बचा जा सके