राजस्थान राज्य के टोंक शहर से पिंकी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनकी तीन वर्ष की बेटी है जिसे बार बार निमोनिया हो जाता है .बार - बार डॉक्टर को दिखाना पड़ता है। एक बार ये आँगनबाड़ी की बैठक में शामिल हुई जिसमे निमोवाणी के बारे में जानकारी मिली ,जिसे इन्होने बार बार सुना और इन्हे निमोनिया की जानकारी अच्छी लगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद इन्होने सावधानी बरतना शुरू कर दिया।