महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे घर घर जाकर लोगो को निमोनिया की जानकारी देती है। खाँसी और पसली दिखना निमोनिया के लक्षण है। लोगो को बताती है की स्वास्थ्य केंद्र जाकर निमोनिया की जाँच कराये पर लोगो का कहना है कि हमलोग यही दिखा लेंगे पर सरकारी अस्पताल नहीं जायेंगे। कभी कभी एएनम दीदी के पास भी दवाइयाँ नहीं रहती है