राजस्थान राज्य के टोंक जिला से रुबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये सात माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बच्चों को ज़्यादा ध्यान देने लगी है। पहले जब बच्चे को खाँसी ,बुखार या जुकाम होता था तो घर पर ही दवा खिला देती थी, पर निमोवाणी सुनने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाकर ही उनका ईलाज कराती है।इन्हे निमोवाणी सुनना बहुत अच्छा लगता है।