राजस्थान राज्य के टोंक जिला से प्रिया यादव नीमो वाणी के माध्यम से बता रही है कि नीमो वाणी से हाथ धोने और स्तनपान की जानकारी मिली और इस जानकारी को ये अपने समुदाय की महिलाओ को बताती है और निमोवाणी सुनाती है जिसका असर यह हुआ है किअब समुदाय की महिलाये साफ़ सफाई और स्तनपान पर ज़्यादा ध्यान देने लगी है।