राजस्थान राज्य के जिला टोंक से कविता यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा जी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया कि वे लगभग आठ माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बहुत अच्छा लगा इन्हे इससे कई जानकारियाँ मिली। निमोवाणी सुन कर इन्हे पता चला कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का स्तनपान कराना चाहिए एवं छह माह तक माँ के दूध के आलावा एक बून्द पानी भी नहीं देना चाहिए। इन्होने निमोवाणी सुन कर ही आँगनबाड़ी में जाकर बच्चे का टीकाकरण कराई है एवं पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चे का एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया और हर एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराती है ।इसके आलावा साफ़ सफाई रखती है और साबुन से हाथ भी धोती है। इतनी अच्छी जानकारी के लिए निमोवाणी का धन्यवाद करती है