राजस्थान राज्य के जिला के टोंक जिला से राजकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि निमोवाणी सुन कर इनके जीवन में बहुत बदलाव आया है। इनका पूरा परिवार निमोवाणी की जानकारियां सुनते थे जिसका असर यह हुआ कि पहले जब इनके बच्चे बीमार पढ़ते थे तो उनका ईलाज परिवार वाले घर में करते थे पर निमोवाणी सुन कर अब ये अपने बच्चों का ईलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाते है।