उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच से अस्तुर दिवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर मृत्युंजय पाठक जी जो चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नीमो वाणी के द्वारा हम समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को निमोनिया से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां उपलब्ध कराते है जो उनके विचार से एक अच्छा कार्य है। जब कोई व्यक्ति नीमो वाणी पर कॉल करता है तो उसे निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण निमोनिया से बचाव निमोनिया किस हद तक बीमार कर सकता है ये सारी बातें बतायी जाती है। उन्हों ने बताया की निमोनिया के रोकथाम के लिए निमोनिया से बच्चों की मृत्यु दर कम हो उसके प्रयास के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निमोनिया स्किल लैब की स्थापना की गयी है ,जिसमे स्वास्थ्य विभाग के फिल्ड लेबर वर्कर जिनमें आशा ,एएनएम इन्हे निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर निमोनिया का चिन्हितकरण करना एवं प्राथमिक उपचार देते हुए सही अस्पताल भेजने के लिए सलाह देने जैसी बातें उनको सिखायी जाती है। इसके पश्चात फिल्ड लेवल पर जो वर्कर काम करते है उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है और वह निमोनिया के मामलों को गंभीर होने से पहले पकड़ कर अस्पताल में उपचार हेतु भेज देते है जिससे निमोनिया की संख्या में कमी आती है।