विशाल बंजारा बस्ती से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिस की वजह से नालियों में कचरा जमा हो रहा है, कृपया कचरे की गाड़ी भिजवाए 

ज्योति, बाईसी की ढाणी से साँझा कर रही है की बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है 

पूजा, आमागढ से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आती है और कचरा उसी में डालते हैं 

कटपुतली कॉलोनी से साँझा उनकी बस्ती में अब कचरे की गाड़ी आने लगी है इसके लिए जयपुर वाणी और नगर निगम का धन्यवाद

वार्ड नंबर 55 से एक शहनाज़, सांझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आती है पर रूकती नहीं है |

सीता राम नगर से सीमा साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी रोज़ आती है इसके लिए धन्यवाद 

कलाकार कॉलोनी से ममता साँझा कर रही है की कचरे की गाड़ी रूकती नहीं है और हम कचरा लेके खड़े ही रहते हैं

बाबाराम देव नगर से नगीना साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी अति है पर सफाई कर्मचारी नहीं आते | कृपया भेजे, बस्ती में सफाई की जरुरत है 

सुगना वार्ड नंबर ५५ से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आती है पर रूकती नहीं, पार्षद से भी काफी बार इस की सुनवाई के लिए कहा पर कुछ हुआ नहीं, कृपया बताये क्या करे | 

नुसरत, आर के होटल, कब्रिस्तान से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कही जगह डंपिंग यार्ड  हो रखी हैं |