राजस्थान दर्ज बारिश: 27 अक्टूबर 2025 पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा खातोली (कोटा) में 69.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई |पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा | राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 14.3 डिग्री दर्ज़ किया गया| मौसम विज्ञान केंद्र,  जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट 2 सितंबर उत्तरी बंगाल की खाड़ी में आज एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके आगामी 24 घंटों में प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। आज भी भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में 3 सितंबर से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3-4-5 सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 14 अगस्त पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई ,पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा | राज्य में सर्वाधिक वर्षा सैपऊ (धौलपुर) में 117.0 मिलीमीटर दर्ज की गई| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट: 16 जुलाई वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 11 जुलाई पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक वर्षा चाकसू (जयपुर) में 97 मिलीमीटर दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट 5 जुलाई आज उ.प. मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। आज जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री (सामान्य से +5.4 डिग्री) दर्ज किया गया है। आज बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने तथा हीटवेव दर्ज देने की प्रबल संभावना है। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होने के भी प्रबल संभावना है। 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 12, 13 जनवरी राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। सर्वाधिक वर्षापात सादुलपुर चुरू में 24.0 मि.मी. दर्ज की गई। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 17 दिसम्बर पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया । पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट : 23 अगस्त आज एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों व आसपास के झारखंड के ऊपर अवस्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।